जन-वाणी

आपकी अपनी वाणी

मोजर बेयर के विरोध में विधानसभा जाएंगे ग्रामीण

जांजगीर-चांपा के बिर्रा क्षेत्र में प्रस्तावित मोजर बेयर पावर प्लांट के विरोध में प्रभावित ग्रामीण अब विधानसभा जाकर अपनी गुहार लगाएंगे। ग्रामीणों ने आज कलेक्टर से मिलकर क्षेत्र में पावर प्लांट नहीं लगाने की गुहार लगाई, लेकिन उनसे सहयोग नहीं मिलने पर विधानसभा में अपनी शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया है। बिर्रा क्षेत्र में प्रस्तावित पावर प्लांट को लेकर ग्रामीणों में भारी विरोध है। ग्रामीणों को आकर्षित करने पावर कंपनी के अधिकारी भरपूर कवायद कर रहे हैं, मगर ग्रामीणों ने प्लांट के लिए अपनी एक इंच जमीन नहीं देने का मन बनाते हुए पावर कंपनी का बहिष्कार कर दिया है।

जिले के बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम बिर्रा, सिलादेही, गतवा, तालदेवरी की करीब 2000 एकड़ भूमि में 1320 मेगावाट का पावर प्लांट स्थापित करने के लिए मोजर बेयर कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई फिलहाल प्रारंभ नहीं हुई है, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने क्षेत्र की जमीन का सर्वे करा लिया है। वहीं ग्रामीणों को अपने झांसे में लेने के लिए पावर कंपनी द्वारा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम कराए जा रहे है, ताकि कंपनी प्रबंधन पर ग्रामीणों का विश्वास जम सके। बावजूद इसके प्रस्तावित पावर प्लांट के लिए क्षेत्र के ग्रामीण अपनी एक इंच जमीन भी देने को तैयार नहीं है। लिहाजा पावर प्लांट प्रबंधन द्वारा प्रयोजित कार्यक्रमों का ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं। एक माह पूर्व ग्रामीणों ने प्रस्तावित पावर प्लांट का एमओयू रद्द करने की मांग को लेकर कलेक्टर ब्रजेश चंद्र मिश्र को ज्ञापन सौंपा था। इस पर कलेक्टर मिश्र ने स्वयं सिलादेही जाकर ग्रामीणों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया, मगर ग्रामीणों के शिकायत की अनदेखी कर दी गई। पावर प्लांट को लेकर ग्रामीणों के मन में आग सुलग रही थी कि 28 फरवरी को एसडीएम चांपा ने ग्राम बिर्रा की 343 एकड़ भूमि मोजर बेयर पावर प्लांट के लिए अधिग्रहण करने का आदेश जारी कर दिया, जिसके मुताबित राजस्व निरीक्षक बम्हनीडीह को भू-अर्जन अधिनियम की धारा 6 के तहत् भूमि अधिग्रहण से पूर्व क्षेत्र में वृक्षों की प्रजाति, संख्या तथा भूमि स्वामियों की सहमति लेकर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाना है। आदेश की एक प्रति ग्रामीणों को भी दी गई है, जिससे ग्रामीण खासे आक्रोशित है। पावर प्लांट के लिए अपनी जमीन नहीं देने की जिद पर अड़े बिर्रा, सिलदेही व गतवा के दर्जनों ग्रामीणों ने आज कलेक्टोरेट पहुंचकर अपनी आपत्ति जताई। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकर कर क्षेत्र में पावर प्लांट नहीं लगाए जाने की मांग की, मगर उनसे उचित जवाब नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने मंगलवार को विधानसभा पहुंचकर पावर प्लांट का विरोध करने का मन बना लिया है।

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

नाचीज का परिचय

मेरा फोटो
Rajendra Rathore
Journalist, janjgir-champa (CG) Mobile-94252-90248, 9827199605 Email-rajendra.rthr@gmail.com
मेरा पूरा प्रोफ़ाइल देखें

Hum Mehnatkash

छत्तीसगढ़ समाचार पत्र में प्रकाशित आलेख

छत्तीसगढ़ समाचार पत्र में प्रकाशित आलेख

पत्रिका में प्रकाशित खबर

पत्रिका में प्रकाशित खबर

पत्रिका में प्रकाशित खबर

पत्रिका में प्रकाशित खबर

नई दुनिया में प्रकाशित खबर

नई दुनिया में प्रकाशित खबर

पत्रिका में प्रकाशित खबर

पत्रिका में प्रकाशित खबर

छत्तीसगढ़ समाचार पत्र में प्रकाशित आलेख

छत्तीसगढ़ समाचार पत्र में प्रकाशित आलेख

लोकप्रिय पोस्ट

Rajendra Rathore. Blogger द्वारा संचालित.