जन-वाणी

आपकी अपनी वाणी

किसानों पर लाठीचार्ज का मामला उठा विधानसभा में

केएसके महानदी पावर प्लांट के खिलाफ धरने पर बैठे किसान व ग्रामीणों पर लाठीचार्ज का मामला विधानसभा में उठाया गया है। विधायक रेणु जोगी ने ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से गृहमंत्री ननकीराम कंवर से मामले के संबंध में जानकारी चाही है। साथ ही किसानों पर किए गए लाठीचार्ज पर उनसे जवाब मांगा है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी व कांग्रेस विधायक रेणु जोगी ने ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से केएसके महानदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज का मामला उठाया है। विधायक श्रीमती जोगी ने अपनी सूचना में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ननकीराम कंवर से जानकारी चाही है कि अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे किसानों पर क्यों लाठियां बरसाई गई है और इसके लिए कौन
जिम्मेदार है। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने पुलिस अधीक्षक से जानकारी मंगाई थी, जिसे तैयार कर भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि नरियरा क्षेत्र में निर्माणाधीन केएसके महानदी पावर प्लांट के खिलाफ क्षेत्र के किसान दो माह तक आंदोलन कर रहे थे। किसानों की मांग थी कि उन्हें जमीन का पर्याप्त मुआवजा व उनके परिवार के सदस्य को पावर प्लांट में नौकरी दी जाए। आंदोलन के दौरान किसानों पर पुलिस ने दो बार लाठीचार्ज किया था। पुलिस ने पहली बार 86 किसानों को धारा 151 के तहत् गिरफ्तार कर जे
ल भेजा था, जबकि दूसरी बार विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक शिवकुमार डहरिया, पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के सुपुत्र अमित जोगी सहित सैकड़ों ग्रामीणों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया था। किसानों के इस आंदोलन को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी तथा अमित जोगी ने भी अपना समर्थन दिया था। इस लिहाज से दो माह तक चले आंदोलन के दौरान पुलिस व प्रशासन द्वारा किसानों पर किए गए बर्बरतापूर्वक व्यवहार से नाराज विधायक रेणु जोगी ने यह ध्यानाकर्षण सूचना विधानसभा में लगाया है।

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

नाचीज का परिचय

मेरा फोटो
Rajendra Rathore
Journalist, janjgir-champa (CG) Mobile-94252-90248, 9827199605 Email-rajendra.rthr@gmail.com
मेरा पूरा प्रोफ़ाइल देखें

Hum Mehnatkash

छत्तीसगढ़ समाचार पत्र में प्रकाशित आलेख

छत्तीसगढ़ समाचार पत्र में प्रकाशित आलेख

पत्रिका में प्रकाशित खबर

पत्रिका में प्रकाशित खबर

पत्रिका में प्रकाशित खबर

पत्रिका में प्रकाशित खबर

नई दुनिया में प्रकाशित खबर

नई दुनिया में प्रकाशित खबर

पत्रिका में प्रकाशित खबर

पत्रिका में प्रकाशित खबर

छत्तीसगढ़ समाचार पत्र में प्रकाशित आलेख

छत्तीसगढ़ समाचार पत्र में प्रकाशित आलेख

लोकप्रिय पोस्ट

Rajendra Rathore. Blogger द्वारा संचालित.